जलपाईगुड़ी,27 मार्च (नि.सं.)।उत्तरबंगाल का ऐतिहासिक वारुणी मेला गुरुवार से शुरू हो गया। जलपाईगुड़ी शहर संलग्न गौरीहाट में यह मेला 8 दिनों तक चलेगा। आज सुबह से ही कई लोग करला नदी में स्नान कर पूजा करते नजर आ रहे हैं।गौरीहाट मेला कमिटी और गौरीहाट उन्नयन समिति के तत्वावधान में इस वर्ष 86वें वारुणी मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला आठ दिनों तक चलेगा। मेले में विभिन्न दुकानें और छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए कई आयोजन किए गए है। इस वारुणी मेले में दूर-दूराज से श्रद्धालु आते हैं।
मेला कमिटी के सूत्रों के अनुसार, तीर्थयात्रियों के लिए स्नान घाट,कपड़े बदलने और रात्रि आवास की व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में सिविक वॉलंटियरों को काम पर लगाया गया है। कमिटी के सदस्यों को उम्मीद है कि इस वर्ष वारुणी मेला में पचास हजार श्रद्धालु जुटेंगे।