जाली लॉटरी दिखाकर व्यवसायी से ठगी करने के आरोप में माथाभांगा के दो युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 29 अप्रैल (नि.सं.)।जाली लॉटरी लेकर विनिंग प्राइज लेने पहुंचे माथाभांगा के दो निवासियों को लॉटरी व्यवसायी ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। बताया गया है कि रविवार शाम को चंपासारी स्थित सर्किट हाउस के पास माथाभांगा के निवासी दो युवक असली लॉटरी का जेरॉक्स लेकर आए थे।


जिस पर विनिंग प्राइज 10 हजार रूपए रखा गया था। ये लॉटरी लेकर वे लोग लॉटरी व्यवसायी से रूपए मांगने आए थे। लेकिन लॉटरी व्यवसायी लॉटरी देखकर समझ गया और दोनों को पकड़ कर इसकी जानकारी प्रधाननगर पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम गणेश बर्मन और जयदेव महंता है।

लॉटरी व्यवसायियों का कहना है कि सिलीगुड़ी में इस तहर के कई गिरोह चल रहे है। जो जाली लॉटरी दिखाकर विनिंग प्राइज लेकर चले जा रहे है। इससे पहले सिलीगुड़ी में तीन लॉटरी व्यवसायियों से इसी तहर जाली लॉटरी दिखाकर 40 हजार रूपए की ठगी की गयी थी।


कल भी दो युवक ऐसी तरह ठगी करने पहुंचे थे,लेकिन लॉटरी व्यवसायी उन्हें पकड़ लिया। साथ ही लॉटरी व्यवसायी ने थाने में दोनों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomcasibomCasibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişjojobetjojobet girişjojobet güncel girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibom girişCasibom Girişcasibomcasibom