जलपाईगुड़ी, 25 अक्टूबर (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर वन विभाग ने रविवार रात को जलपाईगुड़ी तीस्ता चेकपोस्ट इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान चलाकर एक ट्रक से दो हाथियों को बरामद किया है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना से खबर मिलने के बाद वनकर्मियों ने नागालैंड नंबर प्लेट वाला एक ट्रक रोका। इसके बाद ट्रक में तलाशी के दौरान दो हाथी बरामद किए गए हैं। वन विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि दो हाथियों को अरुणाचल प्रदेश से गुजरात ले जाया जा रहा था। इन दोनों हाथियों में एक वयस्क हाथी और एक हस्तिशावक है। घटना में चालक और महावत को हिरासत में लिया गया है।
वनविभाग की ओर से दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, रात को ही दोनों हाथियों को गोरूमारा ले जाया गया। इस संबंध में जलपाईगुड़ी वन विभाग के अतिरिक्त वन अधिकारी राहुल देव मुखर्जी ने कहा कि पशुचिकित्सक द्वारा दोनों हाथियों की शारीरिक जांच की जा रही है। हाथियों को ले जाने की अनुमति है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।