सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सिलीगुड़ी नगर निगम के कई वार्डों से जलजमाव की खबर सामने आ रही है। ऐसे ही एक तस्वीर सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत पवित्रो नगर इलाके से सामने आई है।
बताया जा रहा है कि इलाके में निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम में जब वाम की बोर्ड थी। उस दौरान कई बार इलाके में निकासी व्यवस्था को ठीक करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ।
आलम यह है कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से पानी निकल नहीं पा रही है। घर से लेकर रास्तों तक पानी ही पानी है। जिससे कई समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, इलाके के महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द इलाके में निकासी व्यवस्था, पेयजल एवं सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।