सिलीगुड़ी,21 जून (नि.सं.)। सोमवार को कई घंटों की भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। साथ ही विभिन्न नदियां भी उफान पर है। बीती रात बारिश के कारण विधान रोड, हिलकार्ट रोड, हॉस्पिटल मोड़ कॉलेजपाड़ा समेत शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। फुलेश्वरी और जोरापानी नदी संलग्न इलाके के सभी घरों में पानी घुस गया है। इसी के प्रतिवाद में सोमवार रात को सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 और 35 नंबर वार्ड के निवासियों ने एनजेपी में पथावरोध किया। स्थानीय लोगों ने काफी देर तक पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने जलमग्न स्थिति को लेकर प्रशासन के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश के मौसम में हुई हल्की बारिश के कारण यह इलाका जलमग्न हो जाता है। मामले की सूचना वार्ड पार्षद समेत नगर निगम में देने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। दूसरी ओर,घटना की खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची।
साथ ही डिप्टी मेयर रंजन सरकार की घटना की जानकारी दी गई। रंजन सरकार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान का वादा किया तो प्रदर्शनकारियों ने पथावरोध हटाया।