सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। भारी बारिश के चलते सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड स्थित रेगुलेटेड मार्केट पूरी तरह जलमग्न हो गया। इधर जलजमाव के चलते व्यवसायियों और मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसकी खबर मिलते ही सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार स्थिति का जायजा लेने रेगुलेटेड मार्केट पहुंचे। इस दौरान रंजन सरकार ने सबसे पहले मार्केट की गंदगी को साफ करवाया।
इसके बाद निकासी व्यवस्था को ठीक करने के लिए मार्केट के नालों की सफाई शुरू करवाई। इतना ही नहीं रंजन सरकार ने व्यवसायियों और मजदूरों को विभिन्न समस्याओं का समाधान का भी आश्वासन दिया है।