सिलीगुड़ी,22 अगस्त (नि.स.)। “जल नेई, जल चाई” का नारा लगाते हुए उत्तरबंग विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया है। बताया गया है कि उत्तरबंग विश्वविद्यालय के रामकृष्ण हॉस्टल के छात्र पिछले छह माह से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या का समाधान नहीं निकलने पर छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर ताला लटका कर विरोध प्रदर्शन किया।
आज “जल नेई, जल चाई” का नारा लगाते हुए उत्तरबंग विश्वविद्यालय के वॉच एंड वार्ड और प्रशासनिक भवनों के प्रवेश द्वार पर ताले लटकाकर धरना प्रदर्शन किया। बाद में छात्रों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का घेराव कर प्रदर्शन किया।आरोप है कि हॉस्टल में छह माह से पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। बाथरूम का दरवाजा टूटा हुआ है। हॉस्टल अधीक्षक से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे लोग आंदोलन पर उतरे है।
वहीं, उत्तरबंग विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार देबाशीष दत्त ने कहा कि रामकृष्ण हॉस्टल की समस्या पर कल चर्चा की गई। दो पेयजल मशीनें लगाई जाएंगी।बाकी मशीनें अगले सप्ताह के भीतर लगाई जाएंगी। साथ ही हॉस्टल का दौरा कर छात्रों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान किया जाएगा।