राजगंज,27 जून(नि.सं.)। राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत छोटो सीतागुड़ी गांव जलमग्न हो गया है। जिससे करीब बीस परिवार समस्या में पड़ गये है। वहीं, जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों ने जलजमाव से निजात पाने के लिए गांव की पक्की सड़क नाला बना दिया। छोटो सीतागुड़ी गांव के निवासियों ने कहा कि कई सालों से बारिश के बाद इलाके में पानी भर जाता है। इस बार भी पिछले तीन दिनों में गांव में करीब 20 घर जलमग्न हो गए हैं। अभी तक पंचायत सदस्य इलाके का जायजा लेने नहीं आये है।
इस लिये बाध्य होकर पानी निकालने के लिए पक्की सड़क काट दी गई है। जिसके चलते इस सड़क में ट्रैफिक की समस्या देखी जायेगी। लेकिन दूसरा कोई उपाय नहीं है। इस संबंध में स्थानीय पंचायत सदस्य संजीत दास ने कहा कि एक कलवर्ट करने के लिये ग्राम पंचायत मेंं एक्शन प्लान दी गई है। हालांकि जमा हुए पानी को फिलहाल निकालने की व्यवस्था की जाएगी।