गाज़लडोबा,19 जून (नि.सं.)। तीस्ता में गिरे हाथियों का दल बह गए। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जलपाईगुड़ी के गाज़लडोबा तीस्ता बैराज में घटी है।
बताया गया है कि पानी के बहाव में बहते-बहते हाथियों का एक दल गाजलडोबा तीस्ता बैराज के लॉक गेट में फंस गए। पानी का बहाव इतना अधिक था कि हाथियों के दल को जिंदगी के लड़ाई करते हुए देखा गया। इस दौरान हाथियों के दल को लॉक गेट से कई बार टकराते हुए भी देखा गया।
जैसे यह दृश्य स्थानीय लोगों के साथ-साथ बैराज कर्मियों ने देखा तो हाथियों को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। हालाकिं लॉक गेट के मुहाने पर पानी का बहाव अधिक होने से हाथियों को बचाया नहीं जा सका। आख़िरकार लॉक गेट खोलना पड़ा। जिससे हाथियों का दल बहकर उस पार चला गया और सुरक्षित स्थान पर चढ़ गए।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
जलपाईगुड़ी के गाज़लडोबा तीस्ता बैराज में बह गए हाथियों का दल
19
Jun
Jun