जलपाईगुड़ी, 13 दिसंबर(नि.सं)। आगामी 17 जनवरी को कोलकाता हाईकोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के स्थायी भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसको लेकर जलपाईगुड़ी में तैयारियां शुरू हो गई है।
शनिवार को कोलकाता हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश देबांशु बसाक ने स्थायी भवन के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक भी की।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में जलपाईगुड़ी में कोलकाता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच की शुरुआत हुई थी। अब तक स्टेशन रोड स्थित अस्थायी भवन में न्यायिक कार्य संचालित हो रहा था। बाद में जलपाईगुड़ी शहर संलग्न पहाड़पुर इलाके में स्थायी भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। लगभग 40 एकड़ जमीन पर इस भव्य स्थायी भवन का निर्माण किया गया है।
अब लंबे इंतजार के बाद इस स्थायी भवन का उद्घाटन होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित देश के कम से कम छह हाईकोर्टों के मुख्य न्यायाधीशों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों से कई विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
