जलपाईगुड़ी, 26 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी कोविड अस्पताल फिर से कोरोना मरीज की मौत का मामला सामने आया है। पिछले 3 दिनों में 3 लोगों की मौत से प्रशासन चिंतित है। लेकिन डाॅक्टर सुशांत राय ने मौत के पीछे परिवार की लापरवाही की बात कही है।
बताया गया है कि इस सप्ताह के सोमवार, मंगलवार और बुधवार इन तीन दिनों में जलपाईगुड़ी कोविड अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई है।हालांकि, उत्तरबंग के ओएसडी डाॅक्टर सुशांत राय ने तीनों की मौत के लिए मृतक के परिवार के सदस्यों को दोषी ठहराया है।
डाॅ सुशांत राय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें शुगर ज्यादा था। शुगर कंट्रोल के लिए डॉक्टर को दिखाकर शुगर को नियंत्रण में रखना चाहिए था। तब उन लोगों की मौत नहीं होती। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों के पास इलाज का समय नहीं था।
जलपाईगुड़ी जिले में कोरोना एंटीजन टेस्ट शुरू हुआ है। डाॅ सुशांत राय ने कहा कि इस महीने की 12 तारीख से लेकर आज तक कुल 13,920 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिनमें से 475 लोगों का रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।