जलपाईगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)।जलपाईगुड़ी विश्वबांग्ला क्रीड़ांगन में कोविड अस्पताल के सीसीयू में बेड बढ़ाये जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की संख्या भी बढ़ाई गई है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है।
जलपाईगुड़ी जिले में अब तक 1,699 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। वहीं, स्वस्थ्य होने के बाद कोविड अस्पताल से 1,208 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।इस के साथ ही कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इस परिस्थिति में कोविड अस्पताल के सीसीयू में रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। जिसे देखते हुए सीसीयू में 20 नए बेड बढ़ाये जा रहे है।
उत्तर बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों को देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त ओएसडी डॉक्टर सुशात कुमार राय ने कहा कि फिलहाल सीसीयू में 18 बेड है, लेकिन 20 और बेड बढ़ाये जा रहे हैं। इसके अलावा 22 नर्स और 5 ट्रेनिंग नर्सों को नियुक्त किया गया है। डॉक्टरों की संख्या में वृद्धि की गई है।