जलपाईगुड़ी, 13 मई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी कोविड अस्पताल से एक कोरोना मरीज के लापता होने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। घटना के बाद लापता मरीज के परिवार ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।
बताया गया है कि जलपाईगुड़ी जिले के चालसा के पूर्व बाताबाड़ी इलाके के निवासी उक्त कोरोना संक्रमित मरीज को 11 मई को जलपाईगुड़ी विश्वबांग्ला कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने आज सुबह से कई बार मोबाइल फोन के जरिये मरीज से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब मरीज ने फोन नहीं उठाया तो परिवार के लोग जलपाईगुड़ी कोविड अस्पताल पहुंचे।
इसके बाद उन्हें पता चला कि मरीज अस्पताल में नहीं है। केवल वहां मरीज का मोबाइल फोन है। फिलहाल, परिवार की ओर से जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के पास एक शिकायत दर्ज की गयी है। मरीज के परिवार ने पूरी घटना की जांच करने के लिए पुलिस से भी संपर्क किया है।
इस संबंध में जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के अधीक्षक ग्याराम नस्कर ने कहा कि आज सुबह अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा कि उक्त मरीज बेड पर नहीं है। अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचित किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।