जलपाईगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ जलपाईगुड़ी में भी देश का 77 वां गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान के साथ मनाया गया। सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी टाउन क्लब मैदान में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शमा परवीन ने तिरंगा फहराया। जलपाईगुड़ी जिले के पुलिस सुपरिटेंडेंट वाई रघुवंशी और पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में कई स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया। टाउन क्लब ग्राउंड में हुई परेड में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ-साथ अलग-अलग पुलिस फोर्स ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा, अलग-अलग सरकारी डिपार्टमेंट की सजी-धजी झांकियां भी दिखाई गई, जिसमें विकास के कामों और सामाजिक जागरूकता की तस्वीरें दिखाई गई।
