जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न स्थानों पर करम पूजा का आयोजन

जलपाईगुड़ी, 15 सितंबर (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न स्थानों पर आदिवासी समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ‘करम पूजा’ मनाया गया। शनिवार रात को अन्य जगहों के साथ-साथ जलपाईगुड़ी शहर संलग्न मोहित इलाके के करला वैली चाय बागान में करम पूजा का आयोजन किया गया।


करला वैली इलाके के फुटबॉल मैदान में एक विशाल पंडाल बनाकर करम पूजा का आयोजन किया गया। इस पूजा में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए। साथ ही इलाके की महिलाएं पीली साड़ी पहनकर पूजा में शामिल हुई। करला वैली के अलावा राजगंज के सरस्वतीपुर, फटिंगा लाइन समेत कई जगहों पर पूजा नियमित और भक्ति भाव से की गई।

करम पूजा में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय और जलपाईगुड़ी नगर पालिका के वाइस चेयरमैन सैकत चट्टोपाध्याय, आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष तपन दे, राजगंज ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी और अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *