जलपाईगुड़ी के कोविड अस्पताल से लापता कोरोना मरीज का शव बरामद

राजगंज 14मई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के विश्वबांग्ला कोविड अस्पताल से लापता कोरोना मरीज का शव राजगंज ग्रामीण अस्पताल से बरामद होने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मंच गया।


बताया गया है कि जलपाईगुड़ी जिले के चालसा के पूर्व बाताबाड़ी इलाके के निवासी कोरोना संक्रमित एक वृद्ध को 11 मई को जलपाईगुड़ी विश्वबांग्ला कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने गुरूवार सुबह से कई बार मोबाइल फोन के जरिये मरीज से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब मरीज ने फोन नहीं उठाया तो परिवार के लोग जलपाईगुड़ी कोविड अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्हें पता चला कि मरीज अस्पताल में नहीं है। केवल वहां मरीज का मोबाइल फोन है। इसके बाद परिवार की ओर से जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के पास एक शिकायत दर्ज करवायी थी।

वहीं, राजगंज के फाटापुकुर इलाके में स्थानीय लोगों ने कल शाम को वृद्ध को इधर-उधर घूमते देखा। इसके बाद शाम को उक्त वृद्ध अस्वस्थ होने के कारण जमीन पर गिर गया। बाद में उसे बरामद कर राजगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद आज मृतक का परिवार वाले राजगंज ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। शव को अंतिम संस्कार के लिए साहुडांगी के बैतरणी श्मशान ले जाया गया।


मृतक के भाई ने कहा कि मेरे बड़े भाई को जलपाईगुड़ी के विश्वबांग्ला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था सही से नहीं होने के कारण भाई वहां से लापता हो गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीच-बीच में मरीज गायब हो जा रहे है। मेरे भाई की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *