जलपाईगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के डेंगुयाझार चाय बागान के श्रमिकों में 10 हजार पौधे वितरित किए गए। वन विभाग की ओर से चाय बागान प्रबंधन को कुल 10 पौधे दिये गये है। आज से बागान प्रबंधन ने चाय बागान के श्रमिकों के बीच इन पौधों को वितरित करना शुरू किया है।
जलपाईगुड़ी शहर के पास डेंगुयाझार चाय बागान स्थित है। डेंगुयाझार चाय बागान में स्थायी और अस्थायी श्रमिक मिलाकर करीब 3 हजार श्रमिक रहते है।वहीं, राज्य वन विभाग के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए चाय बागान श्रमिकों को वृक्षारोपण करने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण शुरू हुआ है। चाय बागान के मैनेजर ने कहा कि कुल 10 हजार पौधे वितरित किए जाएंगे। इन पौधों में आम, नींबू सहित विभिन्न प्रकार के फलों के पौधे हैं।