राजगंज, 25 अप्रैल (नि.सं.)। हर भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्सुक रहता है। केदारनाथ जाने के लिए कई विकल्प हैं। जब भी केदारनाथ जाने की सोचते हैं तो ये बात सामने जरूर आती है कि कैसे जाया जाए, रास्ता तो बहुत कठिन है। केदारनाथ जाने के लिए कोई कहेगा कि आप या तो हेलीकाप्टर से जाएं या घोड़े-खच्चर से या फिर आप या फिर पैदल केदारनाथ धाम जा सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे जुनूनी लोग भी हैं जो अपने इरादे के बल पर सब बाधाओं को पार कर यहां पर पहुंच रहे हैं।
ऐसे ही जलपाईगुड़ी के रहने वाले दो युवा हैं जो केदारनाथ के दर्शन करने के लिए स्केटिंग करके जा रहे है। इससे पहले कई लोगों को पैदल और साइकिल से केदारनाथ जाते देखा गया है। इस बार जलपाईगुड़ी के दो दोस्त सूरज की तपिश की परवाह किए बिना स्केटिंग कर केदारनाथ जा रहे हैं। दोनों युवकों में एक जलपाईगुड़ी के चावलहाटी के निवासी आशीष समाद्दार और दूसरा 73 मोड़ पूर्व कुमारपाड़ा निवासी जगन्नाथ राय हैं। भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर दोनों युवक राष्ट्रीय राजमार्ग के सहारे केदारनाथ के दर्शन के निकल पड़े हैं। आज सुबह करीब दस बजे दोनों युवक स्केटिंग जूते पहनकर जलपाईगुड़ी से केदारनाथ के लिए निकले। इस दौरान वह राजगंज ब्लॉक पहुंचे। दोस्तों ने कहा सिलीगुड़ी के एक अन्य दोस्त भी उनके साथ जाएगा।
जगन्नाथ और आशीष ने कहा कि वे लंबे समय से स्केटिंग करके केदारनाथ जाना चाहते थे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब तक मौका मिला है। हम हर दिन 100 किमी की दूरी तय करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेंगे। इस यात्रा के लिए कई लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। नए एडवेंचर का उनका सपना ने भीषण गर्मी को भी मात दे दिया है।