जलपाईगुड़ी, 2 जून (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोमवार से पांचवें चरण का लॉकडाउन शुरू हुआ है। लाॅकडाउन के कारण लगभग ढाई महीने से सभी स्कूल बंद हैं। इस स्थिति में शिक्षामंत्री के आवेदन को ध्यान में रखते हुए जलपाईगुड़ी के शिक्षकों ने अपनी पहल पर विद्यार्थियों को लेकर पेड़ के नीचे स्कूल शुरू किया है।
बताया गया है कि जलपाईगुड़ी 1 नंबर वार्ड के नीचमैदान इलाके में विद्यार्थियों को लेकर स्थानीय शिक्षक स्वपन बसाक और उनके शिक्षक सहयोगियों के सहायता से आज से पेड़ के नीचे सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए अस्थायी स्कूल शुरू किया। फिलहाल, ये शिक्षक सप्ताह में एक दिन कर पहली कक्षा से लेकर चौथी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ायेंगे।
इलाके के निवासी शिक्षकों की इस पहल से काफी खुश हैं।आज सुबह पढ़ने आये विद्यार्थियों को सैनिटाइजर और मास्क दिए गये हैं। इसके अलावा मिड-डे मील के रूप में बिस्कुट का एक पैकेट दिये गये।इस संबंध में शिक्षक स्वपन बसाक ने कहा राज्य के शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकों से अपने-अपने इलाकों के घरों में जाकर छात्रों को पढ़ाने की अपील की थी।
शिक्षा मंत्री के आवेदन को ध्यान मेें रखते हुए कुछ शिक्षकों के साथ लेकर खुले मैदान में पढ़ाना शुरू किया है।उन्होंने जिले के बाकी शिक्षकों से भी अपील की कि वे अपने-अपने इलाके में विद्यार्थियों को पढ़ाये।