सिलीगुड़ी,8 जनवरी (नि.सं.)। केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े एनजेपी स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की पहल की है। फिलहाल इसका काम जोरों से शुरू हो चुका है। काम की गुणवत्ता और गति की जांच करने के लिए आज जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय पहुंचे।
सांसद ने स्टेशन के बाहर के सभी कार्यों का जायजा लिया। उनके साथ डाबग्राम फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी,डीआरएम सुरेंद्र कुमार समेत रेलवे के चीफ आर्किटेक्ट और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस संबंध में सांसद जयंत राय ने कहा कि इस स्टेशन के पूरा होने के बाद इलाके में काफी बदलाव आएगा।