जलपाईगुड़ी, 9 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए जलपाईगुड़ी के विश्व बांग्ला क्रीड़ांगन में कोरोना अस्पताल बनाने का कार्य अपने अंतिम चरण में है। वहीं, गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रामेंद्रनाथ प्रमाणिक, अस्पताल सुपर गयाराम नस्कर और अस्पताल के कई डॉक्टरों ने गुरुवार को विश्व बांग्ला क्रीड़ांगन में बन रहे अस्पताल का दौरा किया।
इस दौरान अधिकारियों ने इंजीनियरों से बात करते हुए अस्पताल में चल रहे कामों को बारीकी से जांच भी किया। बताया गया है कि अस्पताल के निर्माण में 100 श्रमिक रात-दिन कार्य कर रहें है। इस अस्पताल में वेंटिलेशन, डायलिसिस जैसी सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी। 100 बेड तैयार होने के बाद अस्पताल को जल्द ही खोल दिया जाएगा। फ़िलहाल निर्माण कार्य 80 प्रतिशत हो चूका है। स्वास्थ्य दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार आगामी सोमवार को खोल दिया जाएगा।