जलपाईगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके बावजूद शहर के लोग जागरूक नहीं हुए है।
जलपाईगुड़ी नगर पालिका के प्रशासक बोर्ड के सदस्य सैकत चटर्जी ने आज जलपाईगुड़ी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और लॉकडाउन पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की।बताया गया है कि आज नगरपालिका इलाके में 6 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।
कोरोना पीड़ित 18, 23 और 21 नंबर वार्ड के निवासी हैं।प्रशासक बोर्ड के सदस्य सैकत चटर्जी ने कहा कि जलपाईगुड़ी में अब से दोपहर 3 बजे तक किराने की दुकानें खुली रहेंगी। केवल दवा की दुकानें रात 9 बजे तक खुले रहेंगे।