जलपाईगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। अंतिम चरण में जलपाईगुड़ी में 51 फीट की सरस्वती मूर्ति बनाने का काम जोरों शोरों से चल रहा है। बताया गया है कि गोमस्ता पाड़ा में स्टूडेंट्स ऑफ जलपाईगुड़ी के तत्वावधान में सरस्वती मां की एक विशाल मूर्ति बनाई जा रही है।
आयोजकों का दावा है कि उत्तर बंगाल में यह पहली इतनी बड़ी सरस्वती मूर्ति है। ज्ञात हो कि अमेरिका में सरस्वती मां की 16 फीट की स्थायी मूर्ति है। आयोजकों ने कहा कि जलपाईगुड़ी में इसी के तर्ज पर मूर्ती बनाकर सरस्वती मां की पूजा करने की योजना बनायी गई।
इस सरस्वती मूर्ति को देखने के लिए अभी से ही दूर-दराज से लोग आ रहे है। कुम्हार बिनॉय पाल ने बताया कि इससे पहले मैंने नवापाड़ा इलाके में 45 फीट की काली मूर्ति बनाई है। कार्य की अत्यधिक सराहना की गई है। इस बार मैं छात्रों के अनुरोध पर 51 फीट की मूर्ति बना रहा हूं। यह पहली बार है कि मैं इतनी बड़ी मूर्ति बना रहा हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें काम करके बहुत अच्छा लग रहा है।