जलपाईगुड़ी,15 मई (नि.सं.)। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। सरकार ने किसी भी धार्मिक स्थानों में भीड़ इकट्ठा न करने को कहा है।सरकारी निर्देश के बाद देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ जलपाईगुड़ी जिले और शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करने को लेकर मस्जिदों के इमामों ने निर्देश दिया था।
जिस वजह से मुस्लिम समुदायों के लोगों ने सरकारी निर्देशों को अनुपालन करते हुए आज सुबह घर पर नए कपड़े पहनकर ईद का नमाज अदा किया। वहीं, इस साल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।
इस दिन जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर इलाके के बाजितपाड़ा, बड़ोचौधरीपाड़ा और नावापाड़ा इलाकों की सड़कें में ईद की चहल-पहल नहीं देखी गयी। दूसरी ओर,प्रशासन की तरफ से सड़क व मोड़ में पुलिस की तैनाती की गयी थी।