जलपाईगुड़ी,10 अप्रैल (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी में आज दोपहर के आपसाप मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। आंधी-तूफान के चलते कई पेड़ उखड़कर गिर गए। साथ ही बिजली के खंभे भी टूट गए है। जिसके चलते शहर के कई इलाकों में बिजली परिसेवा ठप हो गई है।
बताया गया है कि जलपाईगुड़ी के कदमतला संलग्न इलाके में बिजली के पांच खंभे टूट गए है। वहां एक पेड़ गिरने के बाद काफी देर तक सड़क बंद रही। बिजली विभाग और नगर पालिका ने पेड़ों को काटना शुरू किया। जिसके बाद करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ। दूसरी ओर, शहर के पांडा इलाके में बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए है। वहां भी बिजली के खंभे और पेड़ों को हटाने का कार्य किया जा रहा है।