जलपाईगुड़ी, 21 जुलाई(नि.सं.)। जलपाईगुड़ी में एक ही दिन में कोरोना के 10 नये मामले सामने आये है। इसी के साथ कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की मौत हुई है। जलपाईगुड़ी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के सदस्य सैकत चटर्जी ने कहा कि इन 5 दोनों के भीतर जलपाईगुड़ी नगरपालिका इलाकों में 24 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। इसे लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आगे कहा कि शहर में लॉकडाउन होने के बावजूद लोग सचेत नहीं है। आज एक ही दिन में 10 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है।
संक्रमितों में जलपाईगुड़ी स्टेट बैंक की एक महिला कर्मचारी, जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनागार के एक विचाराधीन कैदी शामिल है। इस के बाद आगामी 5 दिनों के लिए स्टेट बैंक को बंद कर दिया गया है। सभी कोरोना संक्रमितों को जलपाईगुड़ी कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं दूसरी तरफ, 24 नंबर वार्ड में कोरोना से संक्रमित एक वृद्ध की सिलीगुड़ी डिसान कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है।