जलपाईगुड़ी,29 मार्च (नि.सं.)।एक युवती को परेशान करने पर बड़े भाई ने उसे डांट दिया। इसके लिए भाई ने अपने बड़े भाई को सरेआम धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उस पर धारदार हथियार से 18 बार वार किया गया। भक्तिनगर थाना अंतर्गत शांतिनगर इलाके में नृशंस हत्या के मामले में जलपाईगुड़ी अदालत ने आरोपी भाई को मौत की सजा सुनाई है।
शंकर दास और सुरेश राय राजगंज ब्लॉक के भक्तिनगर थाना अंतर्गत शांतिनगर इलाके के निवासी हैं। शंकर दास सुरेश के मामा का बेटा था।आरोप है कि सुरेश अपने मामा के बेटा शंकर के घर के पास रहने वाली एक युवती को परेशान करता था। युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत शंकर से की थी। सुरेश को उसके भाई ने डांटा था। बाद में युवती ने शादी कर ली। यह खबर सुनते ही शंकर के भाई सुरेश ने मार्च 2021 में उन पर हमला कर दिया। सुरेश ने भाई को सरेआम धारदार हथियार से हत्या कर दी।
उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उसने उसके शरीर को 18 बार वार किया। ये मामला कोर्ट में 4 साल तक चला। मामले में कुल 12 गवाहों की गवाही हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडिशनल थर्ड कोर्ट के न्यायाधीश विप्लव राय ने इस घटना को दुर्लभतम बताते हुए आरोपी को मौत की सजा का ऐलान किया।