जलपाईगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जलपाईगुड़ी नगर पालिका इलाकों में सोमवार से पांच दिनों के लिये लाॅकडाउन किया गया हैै।
प्रशासन की ओर से सुबह 7 से 11 बजे तक बाजार और किराने की दुकानों को खुला रखने और लाॅकडाउन के दौरान जरूरी परिसेवा को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है। हालांकि, मंगलवार को शहर के कपड़े की विभिन्न दुकानों को खोलते देखा गया।
इस संबंध में जब कपड़े के दुकानों के मालिकों से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सिर्फ कपड़े की दुकानें ही बंद है बाकी सब खुली है। यह हमें स्वीकार्य नहीं है।हम संपूर्ण लॉकडाउन चाहते हैं।
व्यवसायियों ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमणों की संख्या बढ़ने के बावजूद भी बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही है। आज शहर के अन्य बाजारों में भी यही तस्वीर देखने को मिली। इस संबंध में पुलिस की ओर से कहा गया है कि निगरानी बढ़ाई जाएगी।