जलपाईगुड़ी, 5 अप्रैल (नि.सं.)। लॉकडाउन को नजरअंदाज करते हुए जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाकों में धरल्ले से हड़िया बेची जा रही है। वहीं, हड़िया पीने वालों की भीड़ भी काफी देखी जा रही है। जलपाईगुड़ी शहर के डेंगूयाझार के चाय बागान इलाके के रेलवे लाइन के पास हड़िया की बिक्री हो रही है।
लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकान बंद है, इसलिए नशे के आदी कई लोग अब हड़िया पीने के लिए भीड़ लगा रहें है। जलपाईगुड़ी के डेंगूयाझार चाय बागान के पास बांस के झाड़ियों के नीचे ग्राहकों के लिए हड़िया बेची जा रही है।
हड़िया बेचने वालों से पूछने पर उन लोगों ने कहा कि लॉकडाउन में उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है जिस वजह से हड़िया बेचकर वे लोग घर चला रहें है। सरकार अगर भोजन उपलब्ध करायेंगी तो वे इस काम को बंद कर देंगे। हालाकिं, सिलीगुड़ी टाइम्स के संवाददाता को देख कुछ हाड़िया बिक्रेता व क्रेता वहां से भाग गये।