जलपाईगुड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)। चुनाव की घोषणा के बाद जलपाईगुड़ी नगर पालिका के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य तथा जलपाईगुड़ी तृणमूल के युवा नेता सैकत चटर्जी ने जलपाईगुड़ी के 14 नंबर वार्ड में ‘पाड़ाय समाधान’ परियोजना के कार्य का जायजा लिया।
बताया गया है कि जलपाईगुड़ी के 14 नंबर वार्ड के देशबंधु पाड़ा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पाड़ाय समाधान योजना के तहत जलपाईगुड़ी नगर पालिका एंव एमइडी के संयुक्त तत्वावधान में डिप ट्यूबवेल और सबमर्सिबल पंप लगाए का काम चल रहा है।
इसके अलावा राजबाड़ी पाड़ा, जलपाईगुड़ी 8 व 10 नंबर वार्डों मेें भी डिप ट्यूबवेल और सबमर्सिबल पंप लगाने का काम चल रहा है।चुनाव की घोषणा के बाद जलपाईगुड़ी नगरपालिका के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य सैकत चटर्जी इन परियोजनाओं के काम का निरीक्षण करने के लिये पहुंचे। सैकत चटर्जी ने कहा कि देशबंधु पाड़ा इलाके के लोग पिछले कई वर्षों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। 17 अप्रैल के अंदर इस समस्या का समाधान किया जायेगा।