जलपाईगुड़ी, 5 दिसंबर (नि.सं.)।जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग ने तस्करी से पहले लगभग 40 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। बताया गया है कि शुक्रवार देर रात को जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान चलाकर उक्त शराब बरामद किया।
आबकारी विभाग के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन से शराब ले जाया जा रहा है। उक्त वाहन अरुणाचल प्रदेश से सिलीगुड़ी की ओर आ रहा था।इसी केे आधार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाकर वाहन को रोका।वाहन में तलाशी के दौरान विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब बरामद की गई। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश की है।
इस घटना में उत्तर प्रदेश के एक युवक और एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया गयाहै। हालांकि, जांच के लिए आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। आज आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है।
आबकारी विभाग के जलपाईगुड़ी सदर ओसी सुशांत बक्शी ने कहा कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद शराब के कंटेनर बरामद किए गए।जब्त शराब अरुणाचल प्रदेश की है। इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरी घटना की जांच शुरू की गयी है।