जलपाईगुड़ी में उत्तरबंग पुलिस के आईजी विशाल गर्ग ने किया दुर्गापूजा गाइड मैप का विमोचन

जलपाईगुड़ी, 18 अक्टूबर (नि.सं.)। कोरोना परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पूजा में सभी लोगों से मास्क पहनकर सड़कों पर निकलने का अनुरोध किया है।इसके अलाव पुलिस द्वारा आवेदन किया गया है कि जो लोग मास्क खरीद नहीं पा रहे उन्हें मास्क खरीद कर ममद करें।


जलपाईगुड़ी में दुर्गापूजा गाइड मैप का उद्घाटन करने आए उत्तरबंग पुलिस के आईजी विशाल गर्ग ने पूजा कमिटियों को ऐसे ही बाते कही है। शनिवार शाम को जलपाईगुड़ी नगरपालिका के प्रयास हल में उत्तरबंग के पुलिस आईजी विशाल गर्ग ने गाइड मैप का उद्घाटन किया गया।आईजी ने पूजा में चाइल्ड केयर कार्ड सहित पुलिस कर्मियों को रेसक्यू के उपकरण प्रदान किए।

इस दौरान आईजी विशाल गर्ग, जलपाईगुड़ी रेंज के आईजी कल्याण मुखर्जी, जलपाईगुड़ी के जिलाशसक अभिषेक तिवारी,जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव और जलपाईगुड़ी नगर पालिका के प्रतिनिधियों सहित शहर के सभी पूजा कमिटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


आईजी (उत्तरबंग) विशाल गर्ग ने कहा कि इस बार भी पूजा गाइड मैप तैयार किया गया है। हमारे पास एक स्पष्ट संदेश है।इस बार पूजा में सावधानी के साथ आंनद करें ।बहुत से लोग लंबे समय से घर पर ही है। इस लिये वह लोग भी पूजा में घर से बाहर निकलेंगे।लेकिन आप लोगों को सावधानियां बरतनी होगी। इस बार भीड़ इकट्ठा न करें। सामाजिक दूरी बनाकर और मास्क पहन कर भगवान का दर्शन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *