जलपाईगुड़ी,28 दिसंबर (नि.सं.)। केंद्र सरकार की अमृत योजना (अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन) के माध्यम से 50 करोड़ की लागत से तीस्ता नदी से पानी लेकर जलपाईगुड़ी नगर पालिका जलपाईगुड़ी के लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने जा रही है।
बताया गया है कि तीस्ता नदी से पानी लेने के लिए दो चेंबर बनाए जाएंगे। नगरपालिका ने पहले ही चेंबर में बोरिंग का काम शुरू कर दिया है।आज जलपाईगुड़ी नगर पालिका और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जलपाईगुड़ी तीस्ता पुल इलाका का निरीक्षण किया।पहले ही इस पेयजल आपूर्ति के लिए शहर में पाइप लगाने का काम खत्म हो गया है।
इसके अलावा शहर के 25 वार्डों में 8 नए वाटर रिजर्वर स्थापित किए गए हैं।जलपाईगुड़ी के बालापाड़ा इलाके में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है।तीस्ता नदी के पानी को बालापाड़ा में इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लाया जाएगा और पानी को शुद्ध करके 8 नए वाटर रिजर्वर के माध्यम से शहरवासियों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के एक सदस्य सैकत चटर्जी ने कहा कि तीस्ता ब्रिज इलाके में शुरुआती स्तर पर दो चेंबर स्थापित किए जाएंगे।
इसके लिए तीस्ता नदी के विभिन्न जगहों पर पानी के पाइप का जांच बोरिंग द्वारा किया जा रहा है।इसकेे बाद एक रिपोर्ट जादवपुर विश्वविद्यालय में भेजा जाएगा। जैसे ही जादवपुर विश्वविद्यालय की हरी झंडी मिलेगी उसके अनुसार काम की जाएगी।