जलपाईगुड़ी, 17 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी फार्मेसी कॉलेज की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं। कोरोना परिस्थिति मेें परीक्षा को रद्द करने की मांग में विद्यार्थियों ने आज कॉलेज के प्रिंसिपल को घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना को केंद्र कर फार्मेसी कॉलेज में तनाव का माहौल देखा गया। परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिये कोतवाली थाने के एक विशाल पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची।
बताया गया है कि जलपाईगुड़ी फार्मेसी कॉलेज में कल चौथे वर्ष की परीक्षा शुरू होने वाली है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हेल्थ यूनिवर्सिटी के निर्देेश पर कोरोना के ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाकर विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। आज कॉलेज के विद्यार्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग में अध्यक्ष व प्रोफेसरों के गेट में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
इस संबंध में कॉलेज के छात्र अभिषेक विश्वास ने कहा कि सभी कॉलेजों में परीक्षाएं बंद कर दी गई हैं।लेकिन हमारे कॉलेज में परीक्षा देने के लिये मजबूर किया जा रहा है। वहीं, कॉलेज के एक छात्र को बुखार और सांस की तकलीफ होने के कारण जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती है।इसके चलते काॅलेज के विद्यार्थियों में आतंक का माहौल देखा जा रहा है।
दूसरी ओर, कॉलेज के प्रिंसिपल सौरव सिंहा ने कहा कि कोरोना की स्थिति में परीक्षा लेने के लिए बुनियादी ढांचा है। हेल्थ यूनिवर्सिटी के निर्देेश पर ही परीक्षा लेने की व्यवस्था की गई है।