जलपाईगुड़ी,24 अक्टूबर (नि.सं.)। राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस सुपर आम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने जलपाईगुड़ी के सड़कों पर उतरे है।
आज जलपाईगुड़ी के कदमतला मोड़ से रैली के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली, डीएसपी हेडक्वार्टर समीर पाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्त ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले के बावजूद कई लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है। हम पूरे जिले में जागरूकता अभियान चला रहे है। अगर कोई कोरोना नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।