जलपाईगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी राजबाड़ी में 515वीं मनसा पूजा का आयोजन किया गया। मनसा पूजा के अवसर पर पांच दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है।नियमानुसार तीन दिवसीय पूजा शनिवार से शुरू हो गई है। पूजा के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। राजबाड़ी के मनसा पूजा के अवसर पर 5 दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है। एक समय राजबाड़ी मानसा पूजा को लेकर एक महीने तक मेला लगता था।
इस मेले में राज्य के सभी जिलों के अलावा असम से भी बहुत से लोग आते थे। पूजा आज सुबह राजबाड़ी परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शुरू हुई। राजपुरोहित शिबू घोषाल ने कहा कि सुबह से ही पूजा शुरू हो गई है।जलपाईगुड़ी समेत दूर-दराज के इलाकों से श्रद्धालु यहां पूजा करने आए हैं। पूजा के साथ-साथ पांच दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है। पूजा के बाद एक विशेष प्रकार का बिषहरी गीत का आयेजन किया गया है।