जलपाईगुड़ी, 20 जून (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में छत का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिरने से एक महिला घायल हो गयी है। इस घटना के बाद से अस्पताल के अन्य मरीजों के परिवार वालों में भय का माहौल है।
बताया गया है कि जलपाईगुड़ी शिल्पपोसुमतिपाड़ा की निवासी संगीता विश्वास ने गत 18 जून को बच्चे की तबियत खराब के बाद उसे जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के शिशु विभाग में भर्ती करवाया था। शनिवार सुबह शिशु विभाग के आंगन में छत का एक बड़ा हिस्सा टूट कर महिला के ऊपर गिर गया, जिसके चलते उक्त महिला घायल हो गयी।
इस विषय में महिला के पति समीर कुमार विश्वास ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिशु विभाग एक मह्त्वपूर्ण विभाग होने के बावजूद इसकी दशा बेहद ख़राब है। इस घटना में उसकी पत्नी बाल-बाल बची है।
उन्होंने कहा है कि जलपाईगुड़ी जिला के स्वास्थ्य विभाग में वो शिकायत करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ इस विषय में जब जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रमेंद्रनाथ प्रमाणिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी।