जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग मेल कीे स्टाॅपेज हटाने के खिलाफ आंदोलन पर उतरा बार एसोसिएशन

जलपाईगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं.)। रेलवे प्रबंधन ने जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग मेल की स्टाॅपेज को हटाने का फैसला किया है। दार्जिलिंग मेल 10 अप्रैल से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना होगी। इसके प्रतिवाद में आज जलपाईगुड़ी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन समेत अन्य जन संगठन आंदोलन पर उतर आये है।


जलपाईगुड़ी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने रेलवे के इस फैसले के प्रतिवाद में आज करीब दो घंटे तक पेन डाउन किया एवं रैली आयोजित कर इस अवधि में काम बंद रखा। बार एसोसिएशन की मांग है कि जब तक रेलवे अपना फैसला नहीं बदलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मंगलवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर जिला सत्र न्यायालय में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौतम पाल ने कहा था कि अदालत में दो घंटे तक काम बंद कर पूरे शहर में इस फैसले के प्रतिवाद में रैली निकाली जायेगी।


सर्किट बेंच के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकृष्ण बंदोपाध्याय ने कहा कि हम चाहते है दार्जिलिंग मेल पहले की तरह चले। रेलवे की ओर से जो फैसला लिया गया है हम उसका प्रतिवाद कर रहे है। हल्दीबाड़ी तक इलेक्ट्रिफिकेशन की व्यवस्था की जाये। रेलवे जब तक यह फैसला नहीं बदलता तब तक आंदोलन चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMarsbahis YeniMeritking Girişpusulabet girişholiganbet