जलपाईगुड़ी, 29 मई (नि.सं)। जलपाईगुड़ी से दीघा सरकारी बस सेवा का बुधवार को आधिकारिक रूप से शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के दौरे के दौरान इस महीने की 20 तारीख को फूलबाड़ी के वीडियोकॉन मैदान में एक सरकारी समारोह में इस बस का उद्घाटन किया था। कुल छह बसें शुरू की गई हैं, जो उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, रायगंज और मालदा से दीघा स्थित जगन्नाथ धाम तक चलेंगी। जलपाईगुड़ी से दीघा के लिए पहली सरकारी बस सेवा बुधवार को शुरू हुई।
उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की देखरेख में यह बस प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम चार बजे जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और दीघा से वापसी का समय गुरुवार और रविवार निर्धारित किया गया है। बस यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं हैं। किराया 1920 रुपये की जगह पूजा तक मात्र 1450 रुपये रखा गया है। इस अत्याधुनिक, वातानुकूलित बस में यात्री आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकेंगे। अब बहुत कम खर्च में दीघा समुद्र तट और जगन्नाथ मंदिर का दर्शन करना आसान हो गया है।
उद्घाटन समारोह में राज्य मंत्री बुलुचिक बड़ाइक, उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, जलपाईगुड़ी विधायक प्रदीप कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष कृष्ण राय बर्मन, उप नगर प्रधान सैकत चट्टोपाध्याय,सहायक अध्यक्ष सीमा चौधरी, कर्माध्यक्ष महुआ गोप समेत अन्य लोग मौजूद थे। राज्य सरकार की इस पहल से जलपाईगुड़ी के निवासी खुश हैं।