सिलीगुड़ी, 17 अक्टूबर (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी से लापता एक दिव्यांग युवती को सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से आज प्रधान नगर थाना की पुलिस ने बरामद कर घरवालों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी की रहने वाली एक 18 वर्षीय दिव्यांग युवती आज सुबह अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। परिवार द्वारा विभिन्न जगहों पर ढूंढने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिवार वालों ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना में इसकी जानकारी दी। इधर, आज सुबह प्रधान नगर थाना की पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में एक दिव्यांग युवती घूमते हुए मिली। जब इसकी खबर जलपाईगुड़ी थाना को मिली तो उसने प्रधान नगर थाना से संपर्क किया।
जिसके बाद पता चला कि बरामद दिव्यांग युवती जलपाईगुड़ी से लापता युवती है। वहीं, कानूनी कार्रवाई के बाद प्रधान नगर पुलिस ने दिव्यांग युवती को उसके मां और भाई को सौंप दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दिव्यांग युवती को किसी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था और उसके बाद उसे बस में बैठाकर सिलीगुड़ी लाया गया। जानकारी मिली है कि दिव्यांग युवती को कहीं बाहर ले जाने की योजना थी।