जलपाईगुड़ी, 26 अप्रैल (नि.सं.)। शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के तत्वावधान में और सदर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शहर के विभिन्न जगहों पर 110 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आज जलपाईगुड़ी के थाना मोड़ पर एक कार्यक्रम के माध्यम से में सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान डीआईजी जलपाईगुड़ी रेंज अमित पी जवालगी, जिला पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्त, विधायक प्रदीप कुमार बर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सेन, जलपाईगुड़ी नगर पालिका के चेयरमैन पापिया पाल,वाइस चेयरमैन सैकत चट्टोपाध्याय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम से शहर के सभी इलाकों पर नजर रखी जाएगी। शहर में ट्रैफिक जाम या असामाजिक गतिविधियों पर 24 घंटे पुलिस निगरानी रखेगी। आज सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन करने के अलावा चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा गया है।