जलपाईगुड़ी,14 जून नि.सं.)। जलपाईगुड़ी तीस्ता संलग्न के निवासियों का खतरा पीछा नहीं छोड़ रहा है। एक तरफ भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा तो दूसरी तरफ हाथी का आतंक। भारी बारिश के बीच गुरुवार की रात 70 से अधिक हाथियों का एक दल बैकुंठपुर के जंगल से तीस्ता संलग्न इलाके में घुस आया हैं। जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं। मालूम हो कि हाथियों का दल तीस्ता इलाके में रुकने के बाद शुक्रवार सुबह जलपाईगुड़ी तीस्ता नदी संलग्न कालियागंज, मोरल पाड़ा, महतोपाड़ा, पहाड़पुर इलाके में घुस गया है। हाथियों के हमले से खेतों को नुकसान पहुंचा है। पूरे इलाके में दहशत है।
आज सुबह हाथियों का समूह छोटे-छोटे समूहों में बंट जाने से वनकर्मियों को हाथियों को वापस जंगल भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैकुंठपुर, गोरूमारा, जलपाईगुड़ी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर हैं।
हाथियों का झुंड अब इलाके से निकल कर तीस्ता संलग्न इलाके में शरण लिया है। लोगों को खतरे से बचने के लिए सचेत करने के साथ ही वनकर्मी हाथियों के दल पर नजर रख रहे हैं।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
जलपाईगुड़ी तीस्ता नदी संलग्न इलाके में 70 से अधिक हाथियों का हमला, दहशत में लोग
14
Jun
Jun