जलपाईगुड़ी, 26 मई (नि.सं.)। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को लगातार 26 दिनों से जलपाईगुड़ी तृणमूल छात्र युवा परिवार भोजन उपलब्ध करा रहा है। युवा परिवार अस्पताल के सैकड़ों रोगियों के परिवारों को भोजन सौंप रहे हैं।
मंगलवार को जलपाईगुड़ी बेगुनटारी मोड़ में तृणमूल छात्र युवा द्वारा बनाये गये कम्युनिटी किचन का उत्तर बंगाल में कोरोना के हालातों पर नजर रखने के लिए नियुक्त किये गए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी ) डॉ सुशांत राय जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रमेंद्रनाथ प्रमाणिक के साथ कई चिकित्सकों ने दौरा किया।
जलपाईगुड़ी तृणमूल छात्र युवा परिवार का कहना है कि 26 दिनों से लगभग 500 जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल भी रखा जा रहा है। वहीं, सुशांत राय ने कहा लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद हैं। अस्पताल के रोगियों के परिजनों को भोजन की समस्या हो रही थी। उन्होंने कहा कि इनकी पहल से समस्या का समाधान हुआ है।