जलपाईगुड़ी,8 मई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के रेसकोर्स इलाके में सीबीआई ने एक पुलिस कर्मी के घर पर छापा मारा। घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया है। आज सुबह केंद्रीय बलों के साथ सीबीआई की चार सदस्यीय टीम पुलिस अधिकारी दीपांकर दास के घर पहुंची। दीपांकर दास वर्तमान में जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक के बंगले पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह कार्रवाई किस मामले से संबंधित है।
बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने दीपांकर के घर पर उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की और वहां से कई दस्तावेज एकत्र किए। दीपांकर दास के पिता कनाई दास सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं और उनके बड़े भाई दिबास दास एक निजी संगठन में काम करते हैं। वहीं, सीबीआई अधिकारी पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते थे और कैमरे के सामने भी कुछ नहीं कहा है।