जलपाईगुड़ी,23 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिलाशासक कार्यालय में आज जिला स्वास्थ्य समिति ने एक की बैठक की। इस दौरान जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, उत्तर बंगाल में जन स्वास्थ्य के ओएसडी डॉ. सुशांत राय, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेंद्रनाथ प्रमाणिक, पीएचई, पीडब्ल्यूडी प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक के बाद ओएसडी डॉ. सुशांत राय ने कहा कि विभिन्न नगर पालिका इलाकों मेें टीकाकरण की कोई समस्या नहीं है।
वर्तमान में जिले में पर्याप्त टीके हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र अच्छी स्थिति में हैं। सिर्फ मेटली और बेलाकोवा स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित करने की जरूरत है।उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के टीकाकरण को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं आये। इस लिये फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।
