सिलीगुड़ी, 21दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह-जगह सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड की ओर से 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' अभियान चलाया गया।
आज उत्तरकन्या मोड़ पर वाहनों पर 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' के स्टिकर लगाए गए। साथ ही वाहन चालकों को विभिन्न जागरूकता मूलक सलाह भी दिए गए। इस मौके पर ट्रैफिक एसआई पर्थ पाल, एसआई रंजीत राय, एएसआई प्रदीप भौमिक, ओसी मुक्तादुर रहमान सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।