सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। 'उत्सर्ग' परियोजना के तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि आज सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से बर्दवान रोड स्थित एक निजी भवन में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन सिलीगुड़ी के पुलिस कमिशनर गौरव शर्मा ने किया। इस शिविर में कई पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया है। इस संबंध में पुलिस कमिशनर गौरव शर्मा ने कहा कि रक्त की किल्लत को दूर करने के लिए हर शनिवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के विभिन्न थानों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
अगले सप्ताह यानी 23 मई से विभिन्न थानों और ट्रैफिक गार्ड सहित विभिन्न जगहों पर मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह पहल लोगों के लिए है ताकि उन्हें रक्त संकट से न जूझना पड़े।