सिलीगुड़ी, 9 फरवरी(नि.सं.)। जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए सिलीगुड़ी के बर्धमान रोड में सड़क को दखलमुक्त कर दिया। इस अभियान के तहत सड़क के किनारे फुटपाथों पर रखे गए सामानों को हटाने के साथ ही अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को भी हटा दिया गया। इस दौरान जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड के आईसी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों का चालान काटा जाएगा। गौरतलब है कि फुटपाथ पर अवैध कब्जों की वजह से बर्धमान रोड में राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अवैध पार्किंग के चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड ने अभियान शुरू कर दिया है।