जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड ने एक यात्रीवाही टाटा मैजिक का 37 हजार रुपये का काटा चालान 

सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्रैफिक विभाग ने नई ट्रैफिक नियम के तहत जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड ने एक यात्री वाहन टाटा मैजिक का इतने रुपये का चालान काटा है जिसे सुनकर आप दंग रह जायेगा। यात्री वाहन टाटा मैजिक का ट्रैफिक पुलिस ने 37 हजार रुपये का चालान काटा है। जिससे वाहन चालक का पसीना छूट गया।


बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियम संबंधी वाहन का सभी कागजात फैल था। जानकारी के अनुसार फूलबाड़ी के रहने वाले बाप्पी दास उर्फ दीपंकर दास ने लॉकडाउन के दौरान कर्ज लेकर डेढ़ लाख रुपए में एक पुरानी टाटा मैजिक खरीदी थी। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। जिसके कारण गाड़ी ठीक से वे नहीं चला पाया। वहीं, लॉकडाउन खुलने के बाद गाड़ी को ठीक-ठाक करके चलाना शुरू किया।

इस दौरान वाहन का इंश्योरेंस, टैक्स और कई कागजात फैल हो चुकी थी। वह रुपये जुटाकर कागजात ठीक करवाने वाले ही थे, लेकिन जलपाईमोड़ ट्रैफिक पुलिस बीती रात उन्हें पकड़ कर कागजात की मांग कर दी और नये ट्रैफिक नियम के तहत कुल 37 हजार रुपये का चालान काट दिया। जिसे उसे 14 दिनों के अंदर भरना होगा। 


इस संबंध में जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड के ओसी ने कहा यात्रीवाही टाटा मैजिक का पूरी कागजात फैल होने की वजह से 37 हजार रुपये का चालान काटा गया है। आज का यह अब तक का सबसे बड़ा चालान है। इधर, सिलीगुड़ी में ट्रैफिक विभाग की तरफ से इतनी मोटी रकम का चालान काटने के बाद से पूरी सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *