मयनागुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। मयनागुड़ी में जलपेश मंदिर में जाते वक्त नारायणी सेना को रोकने का आरोप पुलिस के खिलाफ उठे है। बताया गया है कि आज सुबह नारायणी सेना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के साथ एक रैली के माध्यम से जलपेश मंदिर जाने की बात थी। इस लिये मयनागुड़ी के धर्मशाला में नारायणी सेना और भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे।
आरोप है कि वहां से जब नारायणी सेना जलपेश के लिए रवाना हुई तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नारायणी सेना ने कोरोना के स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर उतरे थे।
इसके अलावा कोरोना में जलपेश मंदिर में इतने लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जा सकता। इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। वहीं, घटना के केंद्र कर पुलिस और नारायणी सेना के बीच भी विवाद शुरू हो गया। बताया गया है कि कई नारायणी सेना को हिरासत में लिया गया।